Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़: बीच बाजार 2 साल के बच्चे का महिला ने किया अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

एक 2 साल के बच्चे का एक महिला द्वारा दिनदहाड़े अपहरण कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।बच्चे का अपहरण होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उस महिला की तलाश पुलिस बड़ी ही सक्रियता से कर रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़: बीच बाजार 2 साल के बच्चे का महिला ने किया अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस

महराजगंज: एक महिला पर 2 साल के बच्चे का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपहरण होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बच्चे के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस में रिपोर्ट की गई है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस बच्चे की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा का पंडाल बनाते समय गिरने से कर्मी की टूटी रीढ़ की हड्डी, मदद मांगने पर प्रशासन ने साधी चुप्पी

जिले के आजमगढ़ थाना के नेहरू पुर निवासी सोनी कुमार की पत्नी सोनी अपने मायके सैदपुर गई थी वहां से वह 16 जून को ससुराल के लिए आ रही थी। तभी महराजगंज बाजार चौक पर अपने बच्चे को गोद से नीचे उतारकर फोन करने लगी ,और उसी समय सनपुर की रहने वाली महिला बच्चे का अपहरण कर भीड़ में ओझल हो गई। बच्चे की मां सोनी शोर मचाते हुए दौड़ती रही लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। लोगों ने बताया है कि बच्चे को लेकर भागने वाली महिला के साथ दो पुरुष भी थे बच्चे को लेकर वह महिला चौक से बिलरियागंज रोड की तरफ किसी अज्ञात वाहन से फरार हुई है। थाने में तहरीर देने पर पुलिस मामले को गंभीर देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें: लखनऊ: रेजीडेन्ट डॉक्टरों ने डिओ को लेकर जनरल स्टोर में की मारपीट, व्यापारियों ने विरोध में बन्द की दुकान

बच्चे का अपहरण होने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाने में लिखाई गई तहरीर के अनुसार अपहरण करने वाली महिला सरदहा बाजार से ही रितिक का पीछा किए हुए थी।उस महिला की तलाश पुलिस बड़ी ही सक्रियता से कर रही है। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। देखना है पुलिस कब तक बच्चे को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सौंप देती है।
 

Exit mobile version