Site icon Hindi Dynamite News

ट्रक व कार में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, कार में सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत

थाना फरेन्दा क्षेत्र के फुलवरिया के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग 24 पर बृहस्पतिवार सायं लगभग 3 बजे नौतनवा के तरफ से जा रहे ट्रक व गोरखपुर के तरफ से आ रहे कार में ट्रक ने सामने से मारा टक्कर,टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए व कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ट्रक व कार में आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर, कार में सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत

महराजगंज:थाना फरेन्दा क्षेत्र के फुलवरिया के पास राष्ट्रीय राज्य मार्ग 24 पर बृहस्पतिवार सायं लगभग 3 बजे नौतनवा के तरफ से जा रहे ट्रक गोरखपुर के तरफ से रहे कार में ट्रक ने सामने से मारा टक्कर,टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी,सूचना पाकर मौके पर पहुँची फरेन्दा पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी बनकटी भेजा, जहाँ पर डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए सभी घायलों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

कार सवार महिला कैलाशी देवी उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई,वहीं कार में सवार ममता देवी उम्र 30 कोल्हुई निवासी अब्दुल खान उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए,जबकि दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर रामप्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी सोनहा बस्ती भी गंभीर रूप से घायल हो गया।पुलिस ने क्रेन द्वारा क्षतिग्रस्त कार को खाई से बाहर निकाला। वहीं सड़क पर पलटे ट्रक को सीधा कराया।

इस बावत थानाध्यक्ष फरेंदा अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। वहीं शव को पीएम के लिए भेज पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version