Site icon Hindi Dynamite News

Bihar: सुपौल में बुराड़ी जैसी दर्दनाक घटना, एक ही परिवार के 5 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

बिहार के सुपौल में दिल्ली के बुराड़ी जैसी घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के पांच लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar: सुपौल में बुराड़ी जैसी दर्दनाक घटना, एक ही परिवार के 5 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

सुपौलः बिहार के सुपौल में एक ही परिवार के 5 लोगों की सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। इन पांच लोगों में पति-पत्नी सहित उनके तीन बच्चे शामिल थें। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: झारखंड, बिहार में भी बदला मौसम का मिजाज, इन जगहों पर बारिश का अलर्ट 

घटना सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड-12 की है। जहां मिश्रीलाल साह अपनी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा के साथ रहते थें। पूरे परिवार को बीते शनिवार को आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद से आस-पड़ोस के लोगों ने परिवार के सदस्यों को बाहर आते-जाते नहीं देखा था। शुक्रवार की रात घर से तेज बदबू आने की खबर गांव वालों ने मुखिया को दी। इसके बाद रात को करीब 9 बजे गांव वालों का मदद से घर की खिड़की खोली तो अंदर का नजारा देख सब हैरान थे। घर के अंदर पांचों लोगों की लाश लटकी हुई मिली थी।

यह भी पढ़ें: 19 लोगों की जान लेने वाले गोपालगंज शराबकांड के 9 दोषियों को फांसी, 4 महिलाओं को आजीवन कारावास 

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों और मुखिया से इसकी पूछताछ की तो मुखिया ने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आत्महत्या का कारण आथिर्त तंगी हो सकती है। परिवार कोयला बेचने का कारोबार करता था जो लॉकडाउन में बंद हो गया था। परिवार ने आस-पड़ोस के लोगों से भी मिलना बंद कर दिया था।

Exit mobile version