Site icon Hindi Dynamite News

UP News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत, कब लगेगी तेज रफ्तार पर लगाम?

यूपी के चंदौली में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत, कब लगेगी तेज रफ्तार पर लगाम?

चंदौली: जिले में दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई है। यह हादसा आज सुबह 10:30 बजे हुआ। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सकलडीहा (Sakaldeeha) थाना क्षेत्र के सकलडीहा सघन तिराहा के पास सोमवार को दर्दनाक हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। रामगढ़ निवासी 60 वर्षी रंजीत यादव अपने घर से चंदौली जा रहे थे। सकलडीहा सघन तिराहे के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई। 

कब्जे में ट्रक
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस बाबत थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह (sanjay Kumar Singh) ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version