Site icon Hindi Dynamite News

जल्द WhatsApp में आयेगा नया अपडेट, Meta AI से कमांड पर फोटो होगी एडिट

WhatsApp में एक अपडेट आने वाला है। इससे Meta AI से मुफ्त में एआई इमेज भी बनवाया जा सकेगा। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जल्द WhatsApp में आयेगा नया अपडेट, Meta AI से कमांड पर फोटो होगी एडिट

नई दिल्ली: WhatsApp में बहुत जल्द एक नया अपडेट आने वाला है। दरअसल,  Meta AI को कुछ दिन पहले ही मेटा ने व्हाट्सएप एप के लिए रिलीज किया है। Meta AI से मुफ्त में एआई इमेज भी बनवाया जा सकेगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कहा जा रहा है कि Meta AI यूजर्स के कहने पर फोटो पर भी रिप्लाई करेगा। मतलब किसी फोटो को Meta AI को भेजकर भी आप उसके बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी। साथ ही इमेज को एडिट करने के लिए भी कहा जा सकेगा। 

जानकारी के मुताबिक Meta AI के इस फीचर को फिलहाल व्हाट्सएप के एंड्रॉयड वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है। रिलीज तारीख के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के वर्जन 2.24.14.20 पर हो रही है। फिलहाल Meta AI सिर्फ टेक्स्ट का रिप्लाई करता है और इमेज बनाता है. वहीं अपडेट के बाद फोटो पर भी रिप्लाई करेगा और एडिट भी करेगा।

Exit mobile version