Site icon Hindi Dynamite News

हिमाचल प्रदेश: बहुमंजिला इमारत गिरी, कई जवानों के दबने की आशंका

हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां हिमाचल के सोलन में बहुमंजिला इमारत गिर गई है। जिसमें कई जवानों के दबने की सूचना मिली है। मौके पर बड़े पैमाने पर राहत औऱ बचाव के कार्य तेजी से जारी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हिमाचल प्रदेश: बहुमंजिला इमारत गिरी, कई जवानों के दबने की आशंका

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के सोलन के कुमारहट्टी-नाहन हाईवे पर एक बहुमंजिल बिल्डिंग गिर गई जिसमें करीब 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के नीचे दबे लोगों में भारतीय सेना जवान भी शामिल थें। घायलों में से 10 लोगों को नजदीकी अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। 
बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से यह इमारत गिरी है। 

पुलिस और सेना भी रेस्क्यू में जुटी हुई है। दस लोगों को बचा लिया गया है। मदद के लिए हेलीकॉप्टर को भी स्टैंड बाई मोड पर रखा गया है। वहीं पंचकुला से एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है। 

Exit mobile version