Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार से ऋषिकेश तक बनेगा आधुनिक कॉरिडोर

हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि हरिद्वार से ऋषिकेश तक एक आधुनिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरिद्वार से ऋषिकेश तक बनेगा आधुनिक कॉरिडोर

हरिद्वार:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को हरिद्वार में एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान किया कि हरिद्वार से ऋषिकेश तक एक आधुनिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना को राज्य के दीर्घकालिक विकास दृष्टिकोण के तहत तैयार किया गया मास्टर प्लान का हिस्सा बताया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार राज्य की सांस्कृतिक विरासत और विकास दोनों को संतुलित करते हुए काम कर रही है। भूपतवाला स्थित महाराजा अग्रसेन अग्रवाल आश्रम ट्रस्ट के नए भवन के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि "हरिद्वार के लिए अगले 50-60 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई गई है।"

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि ‘लोकल फॉर वोकल’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्टार्टअप इंडिया’ जैसी योजनाओं से देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड अब ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और ‘स्टार्टअप रैंकिंग’ में अग्रणी राज्यों में शामिल है।

राज्य ने बेरोजगारी दर में उल्लेखनीय कमी लाकर युवाओं को रोजगार देने के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नीति आयोग की एसडीजी इंडेक्स रिपोर्ट में उत्तराखंड ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि यह पर्यटन, सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों को भी नया आयाम देगा। सरकार का यह मास्टर प्लान उत्तराखंड को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

 

Exit mobile version