Site icon Hindi Dynamite News

UP News: कब्रिस्तान में किया नाबालिक के साथ दरिंदगी,जाने क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें दरिंदो ने एक नाबालिक को कब्रिस्तान में ले जाकर दो व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया।पढ़े डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: कब्रिस्तान में किया नाबालिक के साथ दरिंदगी,जाने क्या है पूरा मामला

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें नाबालिक लड़की का अपहरण कर दो व्यक्ति उसे कब्रिस्तान ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।यह घटना मोदीनगर के निवाड़ी क्षेत्र में सोमवार अपराह्न की है, जब एक आरोपी ने एक लड़की को पानी की टंकी के पास बुलाया।जब पीड़िता वहां पहुंची तो आरोपी और उसका मित्र उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बैठकर कब्रिस्तान ले कर चले गए।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, अपहरण करने वाले व्यक्ति उसका जानने वालों में से ही एक था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।पुलिस ने यह जानकारी दी है कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने इजराइल और अशरफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि एक आरोपी ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया, जबकि दूसरा आसपास के क्षेत्र पर नज़र रखे हुए था।

जब पीड़िता ने शोर मचाया तो इन आरोपियों ने कपड़े से उसका मुंह दबा दिया और लड़की के साथ मारपीट भी करी। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने यह भी बताया कि पीड़िता ने माता-पिता से आपबीती बताई जिसके बाद वे तत्काल उसे वह निवाड़ी पुलिस थाना लेकर आए और प्राथमिकी दर्ज करवाई। लड़की की चिकित्सीय  की जांच कराई गई है ,उसका बयान भी मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया है। पुलिस आश्वासन दिया है कि आरोपियों की तलाश जारी है और बहुत जल्दी ही वह पकड़े भी जाएंगे।

 

Exit mobile version