Gorakhpur Fire Breaks Out: गोला बाजार में किराना स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाह

गोरखपुर के गोला बाजार में एक दुकान में आग लगने की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2025, 1:06 PM IST

गोरखपुर: गोला उपनगर के पश्चिमी चौराहे पर स्थित कपिल किराना स्टोर में बीती रात लगभग 1 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पास ही पिकेट ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने जब दुकान से धुआं निकलता देखा तो उसने तुरंत आसपास के दुकानदारों को सूचित किया। उन्होंने दुकान मालिक को भी सूचना दी।

सूचना मिलते ही सभी लोग मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में स्थानीय लोगों ने बताया कि चंद चौराहे पर मोहन नाम के एक व्यक्ति अपनी सब्जी की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान के बगल में ही उनके बेटे कपिल का किराना स्टोर है। शनिवार देर शाम दुकान बंद करके सभी लोग अपने घर चले गए थे। रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई।

एक पुलिस कर्मी की सतर्कता से आसपास की अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में दमकल विभाग का भी सहयोग किया।

दुकान मालिक ने बताया कि आग से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Published : 
  • 2 March 2025, 1:06 PM IST