Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Road Accident: बिहार में फिर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत

बिहार के कटिहार जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Road Accident: बिहार में फिर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा, एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों की मौत

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।

जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए हैं। राष्ट्रीय राजममार्ग संख्या 31 पर कोसी पुल के पास ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हो गई। स्कार्पियो पर सवार सभी लोग शादी के लिए लड़का देखने के लिए पूर्णिया गए थे और वापस पूर्णिया से समस्तीपुर के रोसड़ा लौट रहे थे तभी कोसी पुल के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो सीधे जा टकरायी। मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कि इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी के जरिये दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के मलबे को हटाने की कोशिश में जुटी है। बता दें की इससे पहले भी कल कटिहार, खगडिया, सुपौल और भागलपुर में कई जगहों पर सड़क हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version