Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार में महिलाओं के लिए खास पहल, रखा गया खास कार्यकम्र; पढ़ें पूरी खबर

हरिद्वार में महिलाओं के लिए खास कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम के जरिए महिलाओं को जागरूक किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हरिद्वार में महिलाओं के लिए खास पहल, रखा गया खास कार्यकम्र; पढ़ें पूरी खबर

हरिद्वार: मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम की पहल पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सहयोग से हरिद्वार के ऋषिकुल सभागार में “सशक्त महिला, सशक्त राष्ट्र” थीम पर विशाल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना और मतदाता जागरूकता अभियान को और अधिक सशक्त बनाना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम का उद्घाटन हरिद्वार के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कामेंद्र सिंह एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाने के साथ हुई, जिसमें निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुणेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, जिला स्वीप आइकॉन वैशाली शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे तथा अपने विचार साझा किए।

प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को जोड़ा गया

जागरूकता कार्यक्रम में हरिद्वार जिले के विभिन्न आयुर्वेदिक एवं शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, क्विज एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। महिलाओं एवं युवाओं की रचनात्मक प्रस्तुति ने कार्यक्रम में जान डाल दी।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता में *मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज* को प्रथम, *आनंदमयी सेवा सदन इंटर कॉलेज* को द्वितीय तथा तान्या सक्सेना को तृतीय पुरस्कार मिला।

जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी का संदेश

जिलाधिकारी कामेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "देश के विकास में महिलाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी बहुत जरूरी है। 'सशक्त महिला, सशक्त राष्ट्र' सिर्फ एक थीम नहीं बल्कि एक सशक्त संदेश है, जो समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके मताधिकार के महत्व को दर्शाता है।" उन्होंने सभी युवाओं और महिलाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और समाज में जागरूक मतदाता बनने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों को पहचानना चाहिए और समाज में प्रभावशाली भूमिका निभानी चाहिए।

 

Exit mobile version