Site icon Hindi Dynamite News

कोठीभार थाने में युवती ने 4 युवकों पर लगाए ये गंभीर आरोप, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

महराजगंज जनपद के कोठीभार थाने पर एक युवती ने चार युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने चार युवकों पर केस दर्ज लिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कोठीभार थाने में युवती ने 4 युवकों पर लगाए ये गंभीर आरोप, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

कोठीभार (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दलित युवती ने गांव के एक युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है। इसके अलावा तीन अन्य युवकों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है।

युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव से कुछ दूर पर ग्राम कोल्हुआ निवासी युवक स्कूल जाते समय अक्सर छेड़ा करता था। बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर मेरी इच्छा के विरूद्ध बलात्कार भी किया।

25 मार्च होली के दिन मेरे घर वाले रंग खेलने बाहर गए थे। इसी बीच युवक मेरे घर आकर जबरदस्ती खींचकर पड़ोसी के घर पर लेकर चला गया। जहां चाकू दिखाकर मेरे साथ युवक द्वारा जबरदस्ती की गई।

हो हल्ला करने पर गांव के लोग व मेरा भाई मौके पर आकर मुझे बचाया। इसके बाद मेरे घर पर यह युवक तीन अन्य युवकों को लेकर मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा। 

बोले एसएसओ
इस संबंध में थानाध्यक्ष कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दिलीप चौधरी, कुंदन, रामदरश के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

मेडिकल परीक्षण के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Exit mobile version