Bihar News: 80 साल के बुजुर्ग को कटहल तोड़ना पड़ा महंगा, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 80 साल बुजुर्ग को कटहल तोड़ने पर पीट-पीटकर.. पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2025, 5:53 PM IST

पटना: बिहार के पटना के नौबतपुर के जगदीशपुर टोला में कटहल तोड़ने गए वृद्ध की पेड़ मालिक पवन यादव  ने डंडे से पिटाई कर दी। अस्पताल ले जाने से पहले ही वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीशपुर निवासी 80 वर्षीय बेचन राम के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों ने नौबतपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, पुलिस ने डंडा भी बरामद कर लिया है। जिस डंडे से पिटाई से वृद्ध की मौत हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम के जरिए जांच शुरू कर दी है। फुलवारीशरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी 2 दीपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सारे साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम के जरिए जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच शुरू

बताया जा रहा है कि घटना से पहले सोमवार की आधी रात को बेचन राम गांव में ही एक पेड़ से कटहल तोड़ रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेचन राम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इसी बीच बेचन राम की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इस मामले में पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published : 
  • 5 April 2025, 5:53 PM IST