लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर शाम 6 बजे तक तकरीबन 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर सुबह 9 बजे तक कुल 7.40 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक तकरीबन 44.16 प्रतिशत और शाम 5 बजे तक तकरीबन 45.08 प्रतिशत मतदान हुआ था।
आज उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट शाहजहांपुर में 50.87, लखीमपुर खीरी 63.00, हरदोई 57.49, मिश्रिख 56.20, उन्नाव 59.33, फरुखाबाद 59.37, इटावा 56.46, कन्नौज 59.48, कानपुर 51.09, अकबरपुर 55.80, जालौन 55.58, झांसी 63.00 और हमीरपुर में 60.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इन 13 लोकसभा सीटों पर 154 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिनका अगले पांच वर्ष के लिए राजनीतिक भविष्य का फैसला जनता ने ईवीएम में कैद कर दिया है।
चौथे चरण में 13 लोक सभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या-2,41,07,084, जिनमें से थर्ड जेंडर की संख्या 1034 रहीं।
138-निघासन विधान सभा उप चुनाव 2019 में मतदान प्रतिशत 62 रहा।#DeshKaMahaTyohar #LokSabhaElections2019 @ECISVEEP #SVEEP #GoVote #CEOUPPC #CEOUPTalks pic.twitter.com/tnQzOW4WoC
— CEO UP #DeshKaMahaTyohar (@ceoup) April 29, 2019
सपा ने डीजीपी पर भाजपा के पक्ष में काम करने का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने डीजीपी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भाजपा को उत्तर प्रदेश में जिताने के लिए कार्य कर रहे हैं। उनके साथ राजेंद्र चौधरी, अरविंद सिंह ने निर्वाचान आयोग से इसकी शिकायत की।
राजनीतिक हस्तियों से लेकर बॉलीवुड शख्सियतों तक ने किया मतदान..देखे खास तस्वीरें
छिटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चौथा चरण
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है। उत्तर प्रदेश में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांति से चल रहा है। हालांकि कानपुर में भाजपा नेताओं की दबंगई देखने को मिली।
कानपुर में भाजपा नेताओं ने दिखाई दबंगई
भाजपा नेता सुरेश अवस्थी कानपुर में एक पुलिस अफसर को धमकाते हुए कहा रहे हैं कि तुम मेरी रेड लिस्ट में हो। वहीं भाजपा समर्थक पुलिस अफसर से पूछ रहे हैं कि चुनाव में किस तरीके से बर्ताव किया जाता है यह तुम्हें सिखाया नहीं गया है क्या?
लोकसभा चुनाव: मतदान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में रेल सेवा स्थगित
मतदान कर्मियों की बस में आग, पीठासीन अधिकारी समेत 3 जख्मी
उत्तर प्रदेश के महोबा जिला मुख्यालय से रविवार को मतदान कर्मियों को लेकर जा रही एक बस में आग लग गई थी। बस कबरई थाना क्षेत्र के कैमाहा गांव के पास सड़क पार करते समय हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गई थी। इससे बस में सवार एक पीठासीन अधिकारी सहित तीन मतदान कर्मी आग से झुलस कर घायल हो गए। महोबा संसदीय सीट पर सोमवार मतदान होने हैं।
लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 21.15%
डिंपल यादव सहित कई दिग्गजों का चुनावी भाग्य ईवीएम में कैद
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों में सबसे चर्चित सीट कन्नौज की है, जहां से पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, उन्नाव सीट से बीजेपी के फायरब्रांड नेता साक्षी महाराज, फर्रुखाबाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और कानपुर में श्रीप्रकाश जायसवाल के चुनावी भाग्य का फैसला हो गया है। जिसका पता 23 मई को चलेगा।