UP: बरेली एयरपोर्ट पर 400 ग्राम सोना बरामद, कस्टम अधिकारियों ने दो को हिरासत में लिया

दुबई से दिल्ली के रास्ते मुबंई जा रहे दो तस्करों को कस्टम अधिकारियों ने हिरासत में लिया गया। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2022, 5:08 PM IST

बरेली: दुबई से दिल्ली के रास्ते मुबंई जा रहे दो तस्करों को कस्टम अधिकारियों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से पाउडर की शक्ल में 400 ग्राम सोना बरामद किया है। तस्करों से पूछताछ जारी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बुधवार को बताया कि दो तस्कर दुबई से 400 ग्राम सोना पाउडर जूते की तली में छिपाकर दिल्ली ले आए। दिल्ली अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अधिकारियों को गच्चा देते हुए मंगलवार को बरेली तक आ गए। 

यहां भी मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बैठ चुके थे। मगर, अचानक विमान से उतरने पर पुलिस को शक हुआ। सघन तलाशी ली गई तब जूतों से करीब 400 ग्राम सोना पाउडर बरामद हुआ। बुधवार सुबह से दोनों तस्करों से आयकर विभाग और कस्टम अधिकारियों की टीम गहन पूछताछ कर रही है। (यूनिवार्ता) 

Published : 
  • 1 June 2022, 5:08 PM IST