कठुआ में खाई में गाड़ी गिरने से 4 की मौत

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को बैंक की नगदी ले जाने वाली गाड़ी सड़क से फिसल कर 400 फीट गहरी खाई में गिर गयी जिससे चार बैंक कर्मचारियों की मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 November 2019, 10:51 AM IST

जम्मू: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को बैंक की नगदी ले जाने वाली गाड़ी सड़क से फिसल कर 400 फीट गहरी खाई में गिर गयी जिससे चार बैंक कर्मचारियों की मौत हो गयी।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मडोली में तब हुई जब जम्मू एंड कश्मीर बैंक के नगदी वाहन के चालक ने एक अंधे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। वाहन कठुआ से बानी जा रहा था।

 

अधिकारी ने बताया कि वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चौथे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विक्रम सिंह, केवल शर्मा, जजपाल और हरबंद सिंह के रूप में हुई है।  (भाषा)

Published : 
  • 5 November 2019, 10:51 AM IST