COVID 19 News in Bihar: कोरोना से बिहार में मचा हाहाकार, 48 घंटे में 313 संक्रमित मरीजों ने गंवाईं जान, जानें ताजा अपडेट

कोरोना के कारण बिहार के भी हाल बेहाल नजर आ रहे हैं। मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। जानिए कोरोना से जुड़े ताजा अपडेट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 May 2021, 2:48 PM IST

पटनाः कोरोना के कारण बिहार में भी हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संक्रमितों की और मौत की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 

48 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गयी है। इनमें 82  की मौत पटना जबकि 231 लोगों की मौत अन्‍य जिलों में हो गयी। मगध, भोजपुर और सारण में 97 लोगों को कोरोना ने लील लिया। बेगूसराय, रोहतास और नालंदा में 12-12, गया और सीवान में दस-दस, गोपालगंज में नौ के अलावा औरंगाबाद और कैमूर में सात-सात लोगों की जान चली गई। जबकि सारण और बक्सर में छह-छह, वैशाली में पांच, जहानाबाद में तीन और अरवल और भोजपुर में एक-एक को कोरोना ने लील लिया। हालांकि, नालंदा के तीन और वैशाली के एक की पटना में मौत हो गई। 

बिहार में कोरोना के बुरे हालात देख कर IMA बिहार से जुड़े डॉक्टरों ने प्रदेश में 15 दिन की पाबंदी मांगी है। डॉक्टरों के संगठन का कहना है कि अगर लॉकडाउन नहीं हुआ तो कोरोना की बढ़ती रफ्तार काफी भयावह होगी जिसे रोका नहीं जा सकेगा। डॉक्टरों ने तत्काल 15 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की मांग सरकार के सामने रखी है।

Published : 
  • 3 May 2021, 2:48 PM IST