Kerala Clash: केरल में कांग्रेस और भाकपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 25 लोग घायल

केरल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां कांग्रेस और भाकपा कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई है। इस हिंसक झड़प में 25 लोग घायल हो गए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2022, 4:09 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल में अलाप्पुझा जिले के चारुमूड में कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों सहित 25 लोग घायल हो गये हैं।

पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार शाम कांग्रेस कार्यालय के सामने लगे ध्वजस्तंभों को नष्ट कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इलाके में भाकपा के ध्वजस्तंभों को हटा दिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़पें शुरू हो गयीं। (यूनिवार्ता)

Published : 
  • 5 May 2022, 4:09 PM IST