Site icon Hindi Dynamite News

Lockdown 5.0: कल से चलेंगी 200 नई ट्रेनें, यात्रा से पहले जान लें कुछ जरूरी नियम

1 जून से करीब 200 यात्री ट्रेनें चलने वाली है। इन ट्रेनों के शुरू होने से उन लोगों को काफी फायदा होने वाला है, जो लोग अपने घरों से दूर कहीं और फंसे हुए हैं। ट्रेन सेवा शुरू करने के साथ ही रेलवे ने कई नई नियटम लागू किए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या हैं वो नए नियम और कानून..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Lockdown 5.0: कल से चलेंगी 200 नई ट्रेनें, यात्रा से पहले जान लें कुछ जरूरी नियम

नई दिल्लीः देश में एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, हालांकि इस बरा कई चीजों को लेकर छूट भी दी गई है। 1 जून से कई चीजों के साथ ट्रेन सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं। सेवाएं शुरू करने के साथ ही यात्रियों के लिए कई नए नियम और कानून बनाए गए हैं, जिसका पालन करना हर यात्री के लिए जरूरी होगा।

यह भी पढ़ेंः जानिये- लॉकडाउन 5.0 में कहां मिली छूट, कहां रहेगा बंद, पढिये.. मंदिर-मस्जिद के नियम

इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 21 मई से ही टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इन ट्रेनों के लिए यात्री अब 120 दिन यानी 4 महीने पहले भी रिजर्वेशन करवा सकते हैं। सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना अनिवार्य होगा। अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों को स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद में इजाफा, बढ़ते जा रहे मामले

स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। ट्रेन के अंदर कोई भी कंबर या चादर उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। यात्रियों को अपने घर से ही खाना और पानी लाना होगा। 

Exit mobile version