युगांडा में तेल टैंकर में आग लगने से 20 की मौत, कई घायल

युगांडा के पश्चिमी क्षेत्र में एक तेल टैंकर में आग लगने के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 August 2019, 2:14 PM IST

कंपाला: युगांडा के पश्चिमी क्षेत्र में एक तेल टैंकर में आग लगने के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

स्थानीय मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार केन्या से कांगो जा रहे तेल टैंकर में युगांडा के पश्चिमी रुबुरिजी जिले में आग लगी।

बताया जा रहा है कि तेल टैंकर के चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह एक वाहन से टकरा गया और उसमें आग लग गयी।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

तुर्की की अनाडोलू न्यूज एजेंसी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, “इस घटना में कई दुकानें, स्टॉल्स, एक बाजार और दो वाहन जल गये हैं।”बीस लोगों की मौत की पुष्टि हो गयी है, जबकि कई लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। (वार्ता) 

Published : 
  • 19 August 2019, 2:14 PM IST

No related posts found.