Site icon Hindi Dynamite News

यूपी में 20 आईएएस व 4 पीसीएस के तबादले, मंडलायुक्त लखनऊ हटे, दो IAS बने CM के सचिव

उत्तर प्रदेश में सोमवार देर रात 20 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इनमें लखनऊ के मंडलायुक्त अनिल गर्ग को हटा दिया गया है, उनकी जगह पर मुकेश मेश्राम को तैनाती दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें तबादले की पूरी लिस्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी में 20 आईएएस व 4 पीसीएस के तबादले, मंडलायुक्त लखनऊ हटे, दो IAS बने CM के सचिव

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात 20 IAS और 4 PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें लखनऊ के मंडलायुक्त अनिल गर्ग भी हटा दिए गए हैं। उनके स्थान पर मुकेश कुमार मेश्राम को तैनाती दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को अपना सचिव बनाया है।

तबादला आदेश

 

साथ ही मुकेश मेश्राम को लखनऊ का कमिश्नर, अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर का मुख्य कार्यपालक अधिकारी, मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद विभाग का आयुक्त, संजय आर भुसरेड्डी को आयुक्त गन्ना विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

तबादला आदेश

 

मुख्य सचिव गन्ना चीनी और आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है। खाद्य आयुक्त भी बदले गए हैं। पहली बार यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर आईएएस तैनात किया गया है।

आईएएस के तबादले की पूरी सूची

1. कुमार कमलेश को मौजूदा तैनाती वाले विभागों का अतिरिक्त चार्ज देते हुए उनकी मूल तैनाती नियोजन और कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर की गई है।

2. आलोक कुमार तृतीय को सचिव मुख्यमंत्री के पद पर तैनात किया गया है। 

3. मनीष चौहान को आयुक्त खाद्य एवं रसद बनाया गया है।

4. संजय भूसरेड्डी को आयुक्त गन्ना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

5. संजय प्रसाद को सचिव मुख्यमंत्री के पद पर तैनात किया गया है।

6. चंद्रशेखर को अपर आयुक्त चित्रकूट धाम बांदा बनाया गया है।

7. राजेश कुमार द्वितीय को विशेष सचिव खेल के पद पर तैनाती दी गई है। 

8. श्याम सुंदर शर्मा को विशेष सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनीतिक पेंशन बनाया गया है।

9. भावना श्रीवास्तव को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद

10. रामयज्ञ मिश्र को एमडी लघु उद्योग निगम

11. संजय कुमार खत्री को संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम के पद पर रखते हुए जल निगम के ही अध्यक्ष पद पर निवर्तन रखा गया है। 

12. विकास गोठलवाल को एमडी जल निगम

13. सुरेंद्र प्रसाद सिंह को विशेष सचिव सूचना एवं जनसंपर्क

14. राम मनोहर मिश्र को सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद

15. रमेश रंजन को संयुक्त निदेशक जल निगम के पद पर तैनात करते हुए अध्यक्ष जल निगम के निवर्तन पर रखा गया है

16. सुरेंद्र राम को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी

17. रूपेश कुमार को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा

18. महेंद्र बहादुर सिंह को अपर आयुक्त गन्ना के पद पर तैनाती दी गई है। 

चार पीसीएस के भी तबादले

1. रविंद्र पाल सिंह को विशेष सचिव गृह

2. सुनील कुमार द्वितीय को उपसंचालक चकबंदी गोरखपुर

3. अवधेश सिंह को अपर आुयक्त प्रयागराज मंडल

4. अल्का वर्मा को संयुक्त सचिव प्राविधिक शिक्षा बनाया गया है

 

Exit mobile version