Site icon Hindi Dynamite News

बाइक ने मारी टक्कर, एम्बुलेंस बनी देवदूत, ऐसे बची घायल गर्भवती हिरणी व नवजात की जान

रायबरेली के थाना महराजगंज में 1962 एम्बुलेंस ने घायल गर्भवती हिरणी व नवजात बच्चे की जान बचाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बाइक ने मारी टक्कर, एम्बुलेंस बनी देवदूत, ऐसे बची घायल गर्भवती हिरणी व नवजात की जान

रायबरेली: महाराजगंज थाना इलाके में शांतनु पेट्रोल पम्प के पास सड़क पार कर रही एक गर्भवती हिरणी को बाइक सवार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर में हिरणी बुरी तरह ज़ख़्मी हो गई और उसका पेट फट गया। उसी दौरान किसी ने 1962 पर फोन किया तो तुरंत ही वहां वेटरिनरी डॉक्टर से लैस एम्बुलेंस गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वेटरिनरी डॉक्टर ने तुरंत मौके पर ही गर्भवती हिरणी का ऑपरेशन कर दो जीवन बचा लिया। फिलहाल हिरणी और उसके नवजात को एक स्वयंसेवी संस्था किरण सिंह स्मृति गौशाला प्यारेपुर थाना हरचंदपुर के हवाले कर दिया गया है। वेटरनरी डॉक्टर अमरेंद्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि।पशु चिकित्सकों ने सफलता पूर्वक हिरणी व उसके नवजात बच्चे को बचा लिया है।

Exit mobile version