खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से 18 उड़ानों के मार्ग प्रभावित

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से कम से कम 18 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 December 2023, 12:29 PM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे से कम से कम 18 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उड़ानों को जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद और अमृतसर की ओर मोड़ा गया।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे ने सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण जरूरी प्रक्रिया अमल में लाई गई।

Published : 
  • 2 December 2023, 12:29 PM IST