Site icon Hindi Dynamite News

United Nations: तीन साल के लिए संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) के सदस्य चुने गए 17 देश

इन 17 देशों को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्य देशों के दो-तिहाई बहुमत के साथ गुप्त मतदान द्वारा चुनाव किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
United Nations: तीन साल के लिए संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ECOSOC) के सदस्य चुने गए 17 देश

संयुक्त राष्ट्र: सत्रह देशों को संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के लिए चुना गया है। शुक्रवार को चुने गए इन देशों का कार्यकाल तीन साल होगा। ईसीओएसओसी संरा एजेंसियों के आर्थिक और सामाजिक कार्यों तथा फंड्स समन्वयक निकाय है।

इन देशों को संरा महासभा में उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्य देशों के दो-तिहाई बहुमत के साथ गुप्त मतदान द्वारा चुनाव किया गया। जिन देशों को ईसीओएसओसी के लिए चुना गया है, उनमें अफ्रीकी देशों से बोत्सवाना, केप वर्डे, कैमरून, इक्वेटोरियल गिनी, एशिया-प्रशांत देशों से चीन, लाओस, कतर, दक्षिण कोरिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों से ब्राजील, कोलंबिया, कोस्टा रिका, पश्चिमी यूरोपीय और अन्य देशों से डेनमार्क, यूनान, न्यूजीलैंड, स्वीडन, पूर्वी यूरोपीय देशों से स्लोवाकिया और स्लोवेनिया शामिल हैं।

इन देशों का कार्यकाल 01 जनवरी, 2023 से शुरू होगा और तीन साल तर रहेगा।

Exit mobile version