FIFA World Cup 2022: तीन देशों के 16 शहर करेंगे फीफा विश्व कप की मेज़बानी, जानिये कुछ बड़े अपडेट

फीफा ने अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में 2026 विश्व कप की मेज़बानी करने वाले 16 शहरों की सूची की घोषणा की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2022, 3:58 PM IST

स्विट्ज़रलैंड: फीफा ने अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में 2026 विश्व कप की मेज़बानी करने वाले 16 शहरों की सूची की घोषणा की है।

स्पूतनिक के अनुसार, सूची में अटलांटा, बोस्टन, डलास, ह्यूस्टन, कैनसस सिटी, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयॉर्क/न्यू जर्सी, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को, सिएटल सहित 11 अमेरिकी शहरों के नाम शामिल हैं। कनाडा के टोरंटो, वैंकूवर और मेक्सिको के ग्वाडलजारा, मेक्सिको सिटी और मॉन्टेरी भी इस सूची में शामिल हैं। (वार्ता/स्पूतनिक) 

Published : 
  • 17 June 2022, 3:58 PM IST