जानिये कब और कहा होगा पारंपरिक चिकित्सा पर आसियान देशों का सम्मेलन
दिल्ली में 20 जुलाई को पारंपरिक चिकित्सा पद्धति पर ‘दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन’ (आसियान) के सदस्य देशों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनुसंधान और पद्धतियों को साझा करने एवं क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने पर मंथन होगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली में 20 जुलाई को पारंपरिक चिकित्सा पद्धति पर ‘दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन’ (आसियान) के सदस्य देशों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनुसंधान और पद्धतियों को साझा करने एवं क्षेत्र में पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने पर मंथन होगा। आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर आयुष मंत्रालय की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस सम्मेलन में इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई, थाईलैंड, लाओस, म्यांमा और वियतनाम के प्रतिनिधि भाग लेंगे। वहीं, कंबोडिया और सिंगापुर के प्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इससे जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें |
International: 35वां आसियान शिखर सम्मेलन थाईलैंड में शुरू
दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में पारंपरिक चिकित्सा के महत्व पर जोर देते हुए सोनोवाल ने कहा कि आसियान देश और भारत ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध तो साझा करते ही हैं, साथ ही इन देशों में भी पारंपरिक चिकित्सा काफी प्रचलित रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मेलन आसियान के साथ भारत के सहयोग को गहरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।’’
यह भी पढ़ें |
PM Modi: आसियान भारत के एक्ट ईस्ट पॉलिसी को आगे बढाएगा
सम्मेलन में सदस्य देशों के प्रतिनिधि पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए आसियान देशों में नियामक प्रारूप में हाल में हुए घटनाक्रमों को भी साझा करेंगे।