दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सोमवार को महत्वपूर्ण सम्मेलन का आयोजन
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदेश सरकार शहर में वायु प्रदूषण के स्रोतों की वास्तविक समय में पहचान करने के लिए हुए एक अध्ययन के नतीजों और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित कर रही है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदेश सरकार शहर में वायु प्रदूषण के स्रोतों की वास्तविक समय में पहचान करने के लिए हुए एक अध्ययन के नतीजों और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार लाने की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ‘‘सेव एनवॉयरमेंट राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस’ दिल्ली सचिवालय में होगी और इसमें वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सफर, संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, भारत मौसम विज्ञान विभाग, विश्व बैंक, विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र, ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) और एनसीआर से लगे राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
यह भी पढ़ें |
Delhi School Reopen: प्रदूषण लेवल घटते ही सरकार का नया फैसला, इस तारीख से खुलेंगे दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, वर्क फ्रॉम होम खत्म
राय ने कहा, ‘‘हम स्रोतों पर अध्ययन की रिपोर्ट साझेदारों के साथ साझा करेंगे, उनकी राय लेंगे और दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए एक रणनीति तैयार करेंगे।’’
यह भी पढ़ें |
CSE की नई रिपोर्ट में सामने आई दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण की सच्चाई