सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अगले आदेश तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान
वायु प्रदूषण को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक के लिये सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। पढिये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने अगले आदेश तक सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। गुरूवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली में स्कूलों को खोलने पर सवाल उठाए थे। इसके अलावा कोरोना के नये वैरीएंट ओमिक्रोन को लेकर भी चिंता बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्कूलों को खोलने पर शीर्ष अदालत ने सवाल उठाया। इसके साथ ही सरकार को 24 घंटे में प्रदूषण के खिलाफ पूरी कार्य योजना और जबाव को दाखिल करने को कहा।
यह भी पढ़ें |
Delhi Pollution: प्रदूषण के बीच दिल्ली में स्कूल खोलने पर सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार, कही ये बातें
सुप्रीम कोर्ट ने सुनावई के दौरान कहा कि प्रदूषण के कारण बड़े लोगों से वर्क फ्रॉम होम करवाय जा रहा है और बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है, यह गंभीर स्थित है। शीर्ष अदालत ने सरकार से स्कूलों को खोलने को लेकर भी सवाल किया। शीर्ष अदालत की फटकार के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ें |
Delhi Schools Closed: राजधानी में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच बड़ा फैसला, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद
दिल्ली के 17 वर्षीय छात्र आदित्य दुबे की तरफ से दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने सरकार को 24 घंटे के भीतर प्रदूषण नियंत्रण उपायों समेत गंभीर योजना पर कार्य पेश करने का भी निर्देश दिया है।