Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार, दो दिन के लॉकडाउन का भी सुझाव
देश की राजधानी दिल्ली में जानलेवा वायु प्रदूषण पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। दिल्ली में प्रदूषण के बढते स्तर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को भी फटकार लगाई है। जानिये इससे जुड़ा ताजा अपड़ेट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालातों को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। देश की शीर्ण अदालत ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार को बढ़ते प्रदूषण के लिये फटकार लगाते हुए कि इसके लिये अकेले किसानों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से वाहन और पटाखों से फैलने वाले प्रदूषण को लेकर भी सवाल किये। देश की शीर्ष अदालत ने प्रदूषण के तत्काल उपाय के तौर पर दो दिन का लॉकडाउन लगाने की सलाह भी दी।
सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अब 15 नवंबर को सुनवाई करेगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार से भी वायु प्रदूषण से बचाव के लिये अपनाये गये उपायों के बारे में भी पूछा गया।
यह भी पढ़ें |
Delhi Air Pollution: प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर की बिगड़ती सेहत पर राजधानी में आपात बैठक, जानिये ये अपडेट
चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के मुद्दे पर सुनवाई करते हुए प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर पर चिंता जाहिर की। दिल्ली के साथ ही केंद्र सरकार को फटकार लगाई। साथ ही कोर्ट ने सरकार को प्रदूषण से निपटने के लिए तत्काल उपाय के तौर पर दो दिन का लॉकडाउन लगाने की सलाह भी दी है।
चीफ जस्टिस ने कहा, मैं यह नहीं बताना चाहता कि प्रदूषण पर पराली जलाने का कितना असर है और बाकी पटाखे, वाहन, डस्ट और निर्माण का योगदान है। आप हमें बताएं कि प्रदूषण पर नियंत्रण के तत्काल उपाय क्या हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिये सरकार ने लिये ये कड़े एक्शन, जानिये ये बड़े ऐलान
हलफनामे में देरी के लिए दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील राहुल मेहरा ने बेंच से माफी मांगी।