Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा हुई और खराब, वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली की हवा तेजी से खराब होती जी रही है। शनिवार को वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में गहराती प्रदूषण की समस्या
दिल्ली में गहराती प्रदूषण की समस्या


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार गहराता जा रहा है। हवा दिनों-दिन दूषित होती जा रही है। शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। शनिवार सुबह समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9 बजे 311 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक  शुक्रवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)  लेवल 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। 

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली में गिरा पारा, मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज, जानिये वायु गुणवत्ता के बारे में

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा की बात करें तो यहां एक्यूआई 220 दर्ज किया गया। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 298 दर्ज किया गया।

दूसरी तरफ दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट के चलते सर्दी में बढ़ोतरी हो गई है। हवा चलने की वजह से ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है। इस बीच सुबह में कोहरा भी छाने लगा है, जो प्रदूषण की समस्या को और ज्यादा बढ़ा सकता है।

यह भी पढ़ें | Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सरकार को फटकार, दो दिन के लॉकडाउन का भी सुझाव

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। 










संबंधित समाचार