Delhi Schools Closed: राजधानी में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच बड़ा फैसला, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच स्कूल और कॉलेजों को अगले आदेश तक फिर बंद कर दिया गया है। कोरोना के खतरे के बीच दिल्ली में यलो अलर्ट लागू हो चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में स्कूल बंद (फाइल फोटो)
दिल्ली में स्कूल बंद (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स ऐक्शन प्लान) को लागू कर दिया है। ग्रेप का मतलब कि दिल्ली में येलो अलर्ट लागू हो गया है। ग्रेप लागू होने के साथ ही राजधानी दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। दुकान-मॉल और बाजारों में कई तरह के प्रतिबंध लगाने के साथ ही सरकार ने अगले आदेश तक दिल्ली के स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के निर्देश दिये हैं।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट को बंद करने के आदेश जारी कर दिया हैं। दिल्‍ली में सीनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल 18 दिसंबर से खुले थे। पहले कोरोना और फिर वायु प्रदूषण के चलते स्‍कूल बंद किए गए थे। स्‍कूल बंद होने के साथ साथ जिम, स्‍वीमिंग पूल, थिएटर आदि पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें | School Reopen in Delhi: दिल्ली में 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल, जानिये कब खुलेंगे 6वीं से 8वीं के स्कूल

दिल्ली के नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल विंटर वेकेशन के लिए भी नोटिस जारी किया था। शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, स्कूल 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन के लिए स्कूल बंद रहेंगे।  

दिल्ली में यलो अलर्ट लागू हो जाने के बाद दुकानें और माल सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगे, वह आड-इवेन के आधार पर खुल सकेंगे। साप्ताहिक बाजार एक जोन में केवल एक ही खुलेगा। इसमें भी शर्त यह होगी कि 50 प्रतिशत दुकानदारों ही अपनी दुकानें संचालित कर सकेंगे। मेट्रो और बसें भी 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
 

यह भी पढ़ें | Corona Virus: दिल्ली में 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूल रहेंगे बंद










संबंधित समाचार