School Closed in UP: यूपी में कोरोना संकट में सभी स्कूलों बंद रखने की समय सीमा बढ़ी, जानिये नया आदेश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। यूपी सरकार ने राज्य में बेकाबू होते कोरोना को देखते हुए राज्य में 1 से 12वीं तक स्कूलों को बंद रखने का नाय आदेश जारी कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

यूपी में 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद
यूपी में 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। महामारी के बढ़ते कहर को देखते हुए यूपी सरकार ने राज्य में एक बार फिर सभी स्कूलों को बंद रखने की समय सीमा बढ़ा दी है। इस दौरान ऑनलाइन क्‍लासेज़ आयोजित करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य सरकार ने 30 अप्रैल तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था लेकिन इसे भी आगे के लिये बढ़ा दिया गया है।

मुख्‍यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब कक्षा 01 से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों के साथ हर तरह के कोचिंग संस्‍थान भी 10 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज भी संचालित नहीं होंगी। इससे पहले, सरकार ने 30 अप्रैल तक राज्य में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था जिसे अब बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। 

उत्तर प्रदेश में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।
 










संबंधित समाचार