UP School Reopen: यूपी में सोमवार से बजेंगी स्कूलों की घंटी, 9वीं से 12वीं तक की ऑफलाइन क्लास होगी शुरु, जानिये ये नियम
देश में कम होते कोरोना मामलों के साथ स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थाओं और संस्थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यूपी में भी सोमवार से स्कूलों को खोलने का ऐलान कर दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: देश में कम होते कोरोना मामलों के साथ स्कूल समेत सभी शिक्षण संस्थाओं और संस्थानों को खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में भी स्कूलों को खोलने का ऐलान कर दिया गया है। यूपी में भी कोरोना के कम होते मामलों के साथ सोमवार से स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
UP BEd Exam 2021: कोरोना संकट के कारण यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित, जानिये आगे की योजना
यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 7 फरवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है। यूपी में यानी 7 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लास शुरू हो जाएंगी। स्कूल खोलने को लेकर शासन की ओर से विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Corona Alert in UP: यूपी लौटने वाले प्रवासियों के लिये कोरोना काल में नई गाइडलाइन जारी, जानिये ये जरूरी निर्देश
अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, 7 फरवरी से राज्य में सभी स्कूल खोले जाएंगे। लेकिन इस दौरान कोविड-19 का पूरी तरीके से पालन किया जाएगा। स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से 7 फरवरी से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगा।