UP BEd Exam 2021: कोरोना संकट के कारण यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा स्‍थगित, जानिये आगे की योजना

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना के कहर के कारण कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्थगित होते जा रहे हैं। बढ़ते कोरोना मामलों के कारण यूपी सरकार ने मई में होने वाली बीएड परीक्षा 2021 स्थगित कर दी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बाद में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा की घोषणा (फाइल फोटो)
बाद में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा की घोषणा (फाइल फोटो)


लखनऊ: पूरे देश समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिये कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, आयोजनों को स्थगित करने के साथ ही नाइट कर्फ्यू, वीकेंड लाकडाउन जैसे कई तरह के प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं। अब ये खबर उन युवाओं के लिये जो यूपी बीएड परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए यूपी में मई में होने जा रही बीएड प्रवेश परीक्षा को फिलहाल स्‍थगित कर दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। 

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके बीएड परीक्षा को स्थगित करने की जानकारी दी है। विश्वविद्यालय द्वारा 17 अप्रैल को जारी किये गये नोटिस में परीक्षा स्‍थगित करने की वजह यूपी समेत देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को माना गया है। 

यूनिवर्सिटी द्वारा इस संबंध में गत दिनों परीक्षा संचालक बोर्ड की एक ऑनलाइन बैठक भी आयोजित की गई थी। इस बैठक में पूरे राज्‍य में बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि मई में होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा को फिलहाल स्‍थगित कर दिया जाएगा।

बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का आयोजन 19 मई 2021 को किया जाना तय था, जिसे अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस परीक्षा से संबंधित ताजा अपडेट और जानकारी के लिये विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर विजिट करें।










संबंधित समाचार