Covid-19 in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ बनी कोरोना हब, रिकार्ड मौतों ने बढ़ाई चिंता

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट लगातार गहराता जा रहा है। राज्य की राजधानी लखनऊ कोरोना हब बनती जा रही है और यहां हर रोज संक्रमितों की संख्या बढ़ने से स्थिति चिंताजनक होने लगी है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लखनऊ में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी
लखनऊ में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में  कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों ने आम लोगों के साथ सरकार और संबंधित विभागों की चिंता भी बढ़ा दी है। लाकडाउन समेत कई तरह के कड़े प्रतिबंधों के बाद भी कोरोना संक्रमण काबू में आता नहीं दिखाई दे रहा है। बल्कि इसके उलट हर रोज मामले बढ़ते जा रहे हैं और मौत का ग्राफ भी चढ़ता जा रहा है। राज्य की राजधानी कोरोना हब बनती जा रही है।

उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ में हर रोज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसके साथ मृतकों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को राजधानी में कोरोना ने मौतों के पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। एक ही दिन में रिकॉर्ड 65 मरीजों की मौत से डाक्टर भी हैरान हैं।

सामने आये नये आंकडों के अनुसार गुरूवार को लखनऊ में कोरोना से जहां 65 लोगों की मौत हुई वहीं इस दौरान कोरोना के कुल 1865 नए मामले भी सामने आये। 

इससे पहले अब तक एक दिन में 24 अप्रैल को सर्वाधिक 42 मौतों का रिकॉर्ड था। अब तक अकेले लखनऊ में ही 2003 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है।










संबंधित समाचार