Covid-19 Crisis in UP: यूपी के गांवों में कोरोना का जबरदस्त कहर, रायबरेली में 17 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

पूरा उत्तर प्रदेश इस समय कोरोना महामारी की जद में है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों का हार बेहद बुरा है। यहां न तो टेस्टिंग हो पा रही है और न ही इलाज मिल पा रहा है। रायबरेली के एक गांव में 17 लोगों की मौत हो गई। पढिये पूरी रिपोर्ट

इलाज के अभाव में भी दम तोड़ रहे मरीज (फाइल फोटो)
इलाज के अभाव में भी दम तोड़ रहे मरीज (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश के सबसे राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना जबरदस्त कहर बरपा रहा है। राजधानी लखनऊ राज्य का सबसे बड़ा कोरोना संक्रमण का हाटस्पॉट बना हुआ है। राज्य के शहरी क्षेत्रों के उलट ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति बेहद चिंताजनक होती जा रही है, जहां घर-घर कोरोना वायरस पांव पसारने लगा है। ऊपर से गंभीर स्थिति यह कि गांवों में न तो टेस्टिंग की व्यवस्था है और न ही इलाज की, जिस कारण लोग अकाल मौत का ग्रास बन रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से भी एक अत्यंत चिंताजनक खबर है, जहां एक गांव में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की टेस्टिंग भी नहीं हो सकी। एक ही गांव में 17 लोगों की मौत से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि प्रशासन अभी मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है।

यह घटना रायबरेली के सुल्तानपुर खेड़ा गांव की है। कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस गांव में कोरोना जैसे लक्षणों के चलते पिछले कुछ दिनों में कुल 17 लोगों ने दम तोड़ दिया है। इन मौतों से पूरे गांव और क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है लोग बेहद भयभीत हैं। 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मृतकों की ना ही उनकी टेस्टिंग हुई और ना ही उन्हें सही इलाज मिल पाया। इस घटना को लेकर जिला प्रशासन, संबंधित अधिकारी भी मौन हैं।










संबंधित समाचार