Covid-19 in UP: जानिये यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नये केस आये सामने

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट बरकरार है। अब राज्य के गांवों से भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नये मामले आये सामने

यूपी में कोरोना संकट जारी (फाइल फोटो)
यूपी में कोरोना संकट जारी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट जारी है। हालांकि सुखद संकेत यह है कि कोरोना संक्रमण के नये मामलों में हल्की सी गिरावट दर्ज की जा रही है। सरकार का कहना है कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू जैसे उपाय कारगर साबित हो रहे हैं, जिससे नये मामलों में कमी देखी जा रही है। इसके मद्देनजर यूपी सरकार ने राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन यानि कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक तक बढ़ा दिया है। 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 10,682 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 24,837 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। रिकवरी रेट में भी सुधार हो रहा है। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के कारण 311 लोगों की मौत हुई है। कुछ दिनों पहले मौत का आंकड़ा भी काफी ज्यादा था।

बीते 24 घंटे के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में 2 लाख 67 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई हैं, जिसमें 10 हजार से कुछ ज्यादा मामले ही सामने आए हैं। ये संख्या कल के मुकाबले लगभग 2 हजार कम हैं और वो भी तब जब जांच कल के मुकाबले तकरीबन 12000 बढ़ी हैं। इसलिये सामने आये नतीजे अच्छे परिणाम माने जा सकते हैं।

सीएम योगी ने भी आज अपने नोएडा और मेरठ दौरे के दौरान कहा कि  आज यूपी में पिछले 24 घंटे में 10,600 केस सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव केस घटकर 1.63 लाख हो गए हैं। प्रदेश में पिछले 15 दिनों में एक्टिव केस 1.47 लाख कम हुए हैं। सीएम योगी ने कहा कि देश व दुनिया के विशेषज्ञों ने आशंका व्यक्त की थी कि उत्तर प्रदेश में 25 अप्रैल से 15 मई के बीच में प्रतिदिन कोविड-19 के 01 लाख केस आएंगे। लेकिन प्रदेश में दूसरी लहर के दौरान सबसे अधिक 38,055 कोरोना केस 24 अप्रैल को सामने आए थे।  

सीएम योगी ने यह भी कहा कि पूरे देश में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य है। आज उत्तर प्रदेश 4.50 करोड़ टेस्ट पूरे कर चुका है। राज्य में प्रतिदिन 2.50 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं।










संबंधित समाचार