Covid-19 in UP: यूपी में कोरोना मामलों में कमी लेकिन संकट जारी, जानिये 24 घंटे का पूरा हाल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में पिछले24 घंटे में कोरोना के नये मामलों में हल्की गिरवाट दर्ज की गई है लेकिन संक्रमण का संकट अब भी गहराया हुआ है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये पिछले 24 घंटे में सामने आये आंकड़े

राज्य में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने में जुटी सरकार (फाइल फोटो)
राज्य में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने में जुटी सरकार (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है और हर रोज सामने आ रहे नये मामलों में उतार-चढ़ाव चल रहा है। हालांकि वैक्सीनेशन की कमी और इसकी धीमी रफ्तार को लेकर चिंता जारी है। इसके अलावा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही कोरोना संक्रमण से मौत की खबरें भी बेहद चिंताजनक है। अस्पतालों में बेड और आक्सिजन की कमी की शिकायतें भी जारी है। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि यूपी में पिछले 24 घंटे में सामने आये कोरोना के नये मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सामने आये नये कोरोना मामलों और ठीक हुए मरीजों के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे का रिकवरी रेट 86.8 प्रतिशत है। इससे एक दिन पहले भी रिकवरी रेट इतना ही था।   

यह भी पढ़ें | COVID-19 in UP: यूपी में कोरोना का कहर जारी, जानिये नये संक्रमितों की संख्या और ताजा आंकड़े

पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल 15,747 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना से संक्रमित कुल 26,174 लोग डिस्चार्ज भी हुए। राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,93,815 है। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 13,85,855 लोग ठीक हो चुके हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, सूचना, नवनीत सहगल ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई को लगातार बढ़ाया जा रहा है। वातावरण से ऑक्सीजन बनाने के प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में 377 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लाने की कार्य तेजी से चल रहा है, 15 अस्पतालों में प्लांट शुरू भी हो गए है।  

यह भी पढ़ें | Covid-19 in UP: जानिये यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नये केस आये सामने










संबंधित समाचार