Site icon Hindi Dynamite News

12वीं पास हैं और चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो जल्द करें अप्लाई, लाखों में होगी सैलरी

12वीं पास लोगों के लिए कई सारी वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
12वीं पास हैं और चाहते हैं सरकारी नौकरी, तो जल्द करें अप्लाई, लाखों में होगी सैलरी

नई दिल्लीः भारतीय तटरक्षक बल में अनेक पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां जाने आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी।

Indian Coast Guard Recruitment 

अंतिम तिथिः- 15 फरवरी 2020 तक
शैक्षणिक योग्यताः- संबंधित विषय में स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वेतनमान :
सहायक कमांडेंट- 56,100.00 रुपये (वेतन स्तर -10)
डिप्टी कमांडेंट- 67,700.00 रु (वेतन स्तर -11)
कमांडेंट (JG) – 78,800.00 रु (वेतन स्तर -12)
कमांडेंट- 1,18,500.00 रु (वेतन स्तर -13)
उप महानिरीक्षक- 1,31,100.00 रु
महानिरीक्षक- 1,44,200.00 (वेतन स्तर -14)
अतिरिक्त महानिदेशक- 1,82,200.00 (वेतन स्तर -15)
महानिदेशक- 2,05,400.00 (वेतन स्तर -16)

वेबसाइटः- https://joinindiancoastguard.gov.in/

Exit mobile version