Site icon Hindi Dynamite News

अमेरिका के प्यूर्टो रिको के पास नाव पलटने से 11 लोगों की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

अमेरिका में प्यूर्टो रिको के तट के पास एक नाव के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य लोगों को बचा लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेरिका के प्यूर्टो रिको के पास नाव पलटने से 11 लोगों की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा

वाशिंगटन: अमेरिका में प्यूर्टो रिको के तट के पास एक नाव के पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य लोगों को बचा लिया गया।

अमेरिकी तटरक्षक बल ने ट्वीट कर बताया कि राहत एवं बचाव दल ने गुरुवार शाम तक 31 लोगों को बचा लिया, जिनमें 11 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल है। बल ने कहा, "11 मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं।"

एजेंसी ने बताया कि यह हादसा प्यूर्टो रिको के डेसेचेओ द्वीप के लगभग 12 मील (19 किमी) उत्तर में हुआ। नाव पर सवार अधिकांश लोग हैती के थे और संदेह है कि इसके जरिए प्रवासियों को अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था।

तटरक्षक बल को गुरुवार अपराह्न पानी में एक पलटा हुआ जहाज दिखाई दिये जाने की सूचना दी गयी थी। नाव में सवार लोगों ने जीवन रक्षक जैकेट भी नहीं पहनी हुई थी।तटरक्षक बल और उसकी सहयोगी एजेंसियां राहत एवं बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं क्योंकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि नाव पर कितने लोग सवार थे।  (यूनीवार्ता) 

Exit mobile version