Site icon Hindi Dynamite News

लखनऊ के पॉश इलाके में 10 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हडकंप

लखनऊ के दिलकुशा कॉलोनी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। पॉश इलाके दिलकुशा कॉलोनी में अचानक से एक 10 फीट लंबा अजगर आ गया। अजगर की वजह से शहर में हडकंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लखनऊ के पॉश इलाके में 10 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हडकंप

लखनऊ: गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के दिलकुशा कॉलोनी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। पॉश इलाके दिलकुशा कॉलोनी में अचानक से एक 10 फीट लंबा अजगर आ गया। अजगर की वजह से शहर में हडकंप मच गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कोतवाल के पैरों में गिरकर गिड़गिडाती बुजुर्ग मां का देखें VIDEO.. एसएसपी ने किया लाइनहाजिर

शहर में मिले 10 फीट लंबे अजगर के मिलने से मची अफरा तफरी को रोकने के लिए सूचना मिलते ही मौके पर पीआरवी 0466 पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने अजगर को पकड़ने की काफी देर तक कोशिश करते रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: आयकर विभाग ने चरक हॉस्पिटल समेत दर्जनों ठिकानों पर मारा छापा

काफी देर कोशिश करने के बाद पुलिस कर्मी अजगर को पकड़ने में कामयाब हो गए। उन्होंने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए 40 किलो के अजगर को बोरी में बंद कर दिया. पुलिस कर्मियों ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अगजर को बोरी में बंद करने के बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया।

Exit mobile version