Site icon Hindi Dynamite News

Yogi-Gadkari Meeting: क्या वाकई निकलेगा योगी और गडकरी की मीटिंग का कोई नतीजा?

यूपी की 10 बड़ी सड़कों को जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने वाला है। इसके लिये सीएम योगी आदित्यनाथ ने नितिन गडकरी से अनुरोध किया था। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Yogi-Gadkari Meeting: क्या वाकई निकलेगा योगी और गडकरी की मीटिंग का कोई नतीजा?

लखनऊ: यूपी की 10 बड़ी सड़कों को जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) का दर्जा मिलेगा। सीएम योगी के प्रस्तावों पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडप में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सीएम योगी (Cm Yogi) ने इस दौरान प्रदेश के 10 नये राजमार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग (कॉरिडोर) घोषित करने का अनुरोध नितिन गडकरी से किया था। एनएचएआई के सूत्रों के अनुसार इन सड़कों को लेकर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। बैठक में सीएम योगी ने अयोध्या बाईपास को बेहतर किये जाने का भी अनुरोध किया था। बता दें कि बीते लोकसभा चुनावों में यूपी में बीजेपी (BJP) को करारा झटका लगा था। भाजपा ने यूपी में चुनावी नतीजों में कम सीटें हासिल की थी, जिसके बाद से यूपी की बीजेपी सरकार अलर्ट है और सख्ती से काम कर रही है। आइये जानतें हैं वो कौन से 10 मार्ग हैं जिसके लिये सीएम योगी ने नितिन गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया।

दस मार्ग
1. कोटद्वार-इटावा-सागर (640 किमी)
2. काशीपुर-मुरादाबाद-अलीगढ़-मथुरा-भरतपुर (268 किमी)
3. पिथौरागढ़ से पीलीभीत-शाहजहांपुर-कानपुर-छतरपुर(मध्य प्रदेश)-469 किमी
4. गौरीफंटा (नेपाल)-लखीमपुर-सीतापुर-लखनऊ-चित्रकूट-सतना (मध्य प्रदेश)-350 किमी
5. भोगनीपुर-हरदोई-सीतापुर-लखीमपुर-गौरीफंटा (नेपाल सीमा)-349 किमी
6. बगहा (नेपाल)-पडरौना-देवरिया-गाजीपुर-मेदिनीपुर (झारखंड)-401 किमी
7. टूंडला-एटा-कासगंज (120 किमी)
8. मुरादाबाद-बदायूं-फर्रूखाबाद-सौरिख (270 किमी)
9. गोसाईगंज-मोहनलालगंज-बनी-मोहान मार्ग (62 किमी) 
10. ककरहवा (नेपाल सीमा)-बस्ती-जौनपुर-मिर्जापुर-सिंगरौली (मध्य प्रदेश)-415 किमी

बैठक में सीएम योगी ने वाराणसी रिंग रोड (Varanasi Ring Road) के बचे हुये काम को पूरा करने के बाद रिंग रोड को शीघ्र ही ट्रैफिक के लिये खोले जाने पर जोर दिया था। मुख्यमंत्री ने ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने का भी प्रस्ताव रखा था। उन्होंने प्रदेश के पांच मंडलों अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मिर्जापुर और सहारनपुर में रिंग रोड बनाना का प्रस्ताव रखा था। यह माना जा रहा है कि इन प्रस्तावों पर जल्द ही मुहर लग सकती है।  

Exit mobile version