AUS vs ENG: टॉस से पहले बड़े मैच से क्यों बाहर हुए स्टीव स्मिथ? सामने आ गई बड़ी वजह

तीसरे एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ वर्टिगो के लक्षणों के कारण बाहर हो गए, जिससे ऑस्ट्रेलिया को अंतिम समय में टीम में बदलाव करना पड़ा। 38 साल के उस्मान ख्वाजा ने उनकी जगह मध्यक्रम संभाला और 82 रन बनाकर टीम की जरूरत को पूरा किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 December 2025, 12:47 PM IST

Adelaide: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा एशेज टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 16 दिसंबर को प्लेइंग XI की घोषणा की, जिसमें पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ को शामिल किया गया था। टीम की योजना थी कि स्मिथ अपने अनुभव और तकनीक के दम पर टीम को मजबूती देंगे। हालांकि, मैच शुरू होने से ठीक पहले अप्रत्याशित बदलाव हुआ, जिसने ऑस्ट्रेलियाई टीम की रणनीति पर असर डाला।

क्यों नहीं खेले स्टीव स्मिथ?

मैच से पहले स्टीव स्मिथ को वर्टिगो यानी चक्कर और कान में दर्द के लक्षण महसूस होने लगे। यह उनकी पहले से मौजूद कान की समस्या के कारण था, जिसने उन्हें पहले भी कुछ मैच मिस करने पर मजबूर किया था। चोट और चक्कर आने की संभावना के कारण टीम मैनेजमेंट ने निर्णय लिया कि उन्हें आराम करना चाहिए। इस कदम के कारण ऑस्ट्रेलिया को आखिरी समय में टीम में बदलाव करना पड़ा।

उस्मान ख्वाजा ने भरी कमी

38 साल के अनुभवी बल्लेबाज की जगह उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया। ख्वाजा पहले एशेज में पहले टेस्ट का हिस्सा थे, लेकिन पीठ की चोट के कारण दूसरा टेस्ट मिस करना पड़ा था। तीसरे टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे, ख्वाजा ने ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड और मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर स्थिर साझेदारी की और 126 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 82 रन बनाए। ख्वाजा की यह वापसी साबित करती है कि स्मिथ की अनुपस्थिति में भी टीम को मजबूती मिली।

यह भी पढ़ें- जड़ा दोहरा शतक, दिखाया दम… फिर भी IPL 2026 Auction में अभिज्ञान कुंडू को क्यों नहीं मिला खरीददार?

टीम की रणनीति और प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन रखा। ख्वाजा की सावधानी और तकनीक ने मध्यक्रम को स्थिर किया। पैट कमिंस की वापसी और कप्तानी ने गेंदबाजी विभाग को मजबूती दी, जबकि जेक वेदरल्ड और मार्नस लाबुशेन की शुरुआती विफलताओं के बावजूद टीम ने ख्वाजा और कैरी की साझेदारी से मुश्किल समय को संभाला।

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

ट्रैविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

Location : 
  • Adelaide

Published : 
  • 17 December 2025, 12:47 PM IST