शुभमन गिल से कई गुना बेहतर है संजू सैमसन के रिकॉर्ड्स, फिर भी क्यों हो रही नाइंसाफी?

जब से शुभमन गिल को भारतीय T20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, उनके प्रदर्शन पर दबाव बढ़ गया है। पिछले 16 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं बनाने के साथ-साथ संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों की चुनौती ने स्थिति और कठिन बना दी है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 11 December 2025, 10:15 AM IST

New Delhi: जब से शुभमन गिल को भारतीय T20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, टीम की ओपनिंग पर असर पड़ा है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की ओपनिंग पार्टनरशिप पर पड़ा। T20 फॉर्मेट में अब संजू को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उन्हें बाहर रखा गया था और ऐसा लगता नहीं कि उन्हें आज मुल्लांपुर, न्यू चंडीगढ़ में होने वाले दूसरे मैच में जगह मिलेगी।

संजू का खत्म हो रहा करियर?

भारतीय T20 टीम में ओपनिंग को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जबकि संजू सैमसन ने पिछले मैचों में ओपनर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है और उनके रिकॉर्ड शुभमन गिल से कई गुना बेहतर दिखते हैं, फिर भी उन्हें लगातार टीम में जगह बनाने में मुश्किल हो रही है। जिसके बाद संजू के करियर को लेकर भी फैंस को अब चिंता होने लगी है।

संजू सैमसन (Img: Internet)

पिछली 16 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं

भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल पर एक ओपनर के रूप में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ मैचों में उनका फॉर्म गिरा हुआ नजर आया है। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि गिल ने अपनी पिछली 16 T20 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। इसके अलावा आठ पारियां ऐसी रही हैं जब वह केवल 15 या उससे कम के स्कोर पर आउट हुए। दूसरी ओर, संजू सैमसन ने ओपनर के तौर पर अपनी पिछली 12 पारियों में तीन शतक बनाए हैं, जिससे उनके प्रदर्शन में स्थिरता साफ नजर आती है।

यह भी पढ़ें- अब गिल को मिलेगी रोहित-कोहली से ज्यादा सैलरी? BCCI देगा Ro-Ko को बड़ा झटका!

पूर्व खिलाड़ी ने भी उठाए सवाल

T20 सेटअप में शुभमन गिल की मौजूदा स्थिति पर पूर्व टेस्ट ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें कहा गया कि गिल इसलिए फेल हो रहे हैं क्योंकि वह बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे हैं और इस दबाव में सही तरीके से खेल नहीं पा रहे हैं।

अभिषेक शर्मा और यशस्वी जायसवाल का दबाव

2025 में T20 इंटरनेशनल में वापसी के बाद से गिल का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा है। इसके विपरीत, उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2025 में 18 मैचों में अभिषेक ने 773 रन बनाए, 188.5 के स्ट्राइक रेट और 48 छक्कों के साथ, यानी लगभग तीन छक्के प्रति मैच। यशस्वी जायसवाल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी टीम से बाहर हैं, जिससे गिल पर और दबाव है कि वह अपने फॉर्म को सुधारें और टीम में भरोसा बनाए रखें।

यह भी पढ़ें- "मैं किसी से प्यार...", शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना ने बताया किससे करती हैं मोहब्बत?

T20 वर्ल्ड कप से पहले चुनौती

T20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को इस फॉर्मेट में नौ और मैच खेलने हैं। टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर और सपोर्ट स्टाफ चाहेंगे कि शुभमन गिल इस फॉर्मेट में अपना फॉर्म वापस पाएं। ओपनिंग की स्थिरता, उप-कप्तानी का दबाव और साथी खिलाड़ियों का दबाव मिलकर गिल के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल तैयार कर रहे हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 December 2025, 10:15 AM IST