Site icon Hindi Dynamite News

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी का जलवा, पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंची टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी और आईपीएल फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी का जलवा, पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंची टीम

नई दिल्ली: चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार की शाम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत के साथ आरसीबी ने आईपीएल फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और खिताब की तलाश में एक कदम और आगे बढ़ गई है।

पीबीकेएस की कमजोर बल्लेबाज़ी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई। सिर्फ 14.1 ओवर में पूरी टीम 101 रनों पर सिमट गई। आरसीबी के गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन और लेंथ से पंजाब के बल्लेबाज़ों को लगातार परेशान किया। तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने अपने पहले ही स्पेल में विपक्षी बल्लेबाज़ों को दबाव में ला दिया, जबकि विजयकुमार व्यासकंट दयाल ने शुरुआती झटके दिए। इसके बाद स्पिनर सुयश शर्मा ने बीच के ओवरों में विकेट चटकाकर पंजाब की उम्मीदों को पूरी तरह तोड़ दिया।

पंजाब किंग्स (सोर्स-इंटरनेट)

साल्ट का धमाका

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज़ रही। इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट ने पहली ही गेंद से आक्रामक तेवर दिखाए और मैदान के चारों ओर शानदार शॉट्स लगाए। साल्ट ने मात्र 27 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें छह चौके और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से यह साबित कर दिया कि छोटे लक्ष्य को भी कितनी आक्रामकता से हासिल किया जा सकता है।

कोहली और मयंक ने निभाई भूमिका

फिल साल्ट के साथ कप्तान विराट कोहली ने कुछ समय क्रीज़ पर बिताया, हालांकि वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने 13 गेंदों में 19 रन बनाकर साल्ट का साथ निभाया। मयंक के आउट होने के बाद रजत पाटीदार मैदान पर आए और मात्र 8 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाकर टीम को 10वें ओवर में जीत दिला दी।

एकजुटता और आत्मविश्वास का प्रतीक

आरसीबी की यह जीत न केवल उनके प्रदर्शन की ताकत को दर्शाती है, बल्कि यह टीम की एकजुटता और आत्मविश्वास का भी प्रतीक है। फील्डिंग से लेकर गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी तक, हर विभाग में आरसीबी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जितेश शर्मा द्वारा उमरज़ई का लिया गया एक हाथ से कैच मैच का सबसे यादगार लम्हा रहा।

चौथी बार फाइनल में आरसीबी

आरसीबी की यह चौथी आईपीएल फाइनल एंट्री है। इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंच चुकी है, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रही। इस बार टीम की फॉर्म और आत्मविश्वास को देखकर लग रहा है कि वो इस सूखे को खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Exit mobile version