क्विंटन डिकॉक ने शतक मार कर रचा इतिहास, विकेटकीपर बल्लेबाजों में धोनी को छोड़ा पीछे

डिकॉक ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह भारत के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये बराबरी 23 पारियों में पूरी की। सनथ जयसूर्या ने इतने ही शतक लगाने में 85 पारियां खेलीं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 December 2025, 6:01 PM IST

Visakhapatnam: भारत और दक्षिण अफ्रीका का तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहै। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत की शुरुआत अच्छी रही। भारत को पहले ही ओवर में विकेट मिली। हालांकि, एक छोर से अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक जमे रहे और उन्होंने शानदार शतक लगाया। पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई।

अधिक शतक लगाने वाले बने विकेटकीपर

मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने धमाकेदार बैटिंग की। शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और महज 80 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने पारी में 106 रन की शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए है। डिकॉक अपने वनडे करियर का 23वां शतक लगाकर कुमार संगाकारा की बराबरी कर चुके है। इस सूची में उनके बाद शाय होप (19), एडम गिलक्रिस्ट (16), जोस बटलर (11) और एमएस धोनी (10) के नाम हैं।

अर्जुन तेंदुलकर और वैभव के बीच हुई टक्कर, जानिए कौन रहा किस पर भारी?

भारत के खिलाफ नया रिकॉर्ड

डिकॉक ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह भारत के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये बराबरी 23 पारियों में पूरी की। सनथ जयसूर्या ने इतने ही शतक लगाने में 85 पारियां खेलीं। इस सूची में एबी डिविलियर्स और रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं। इसी मैच में डिकॉक ने भारत में अपने एक हजार वनडे रन पूरे कर लिए। वह भारतीय सरजमीं पर अब तक 1085 रन बना चुके हैं। यहां 7 शतक लगा चुके हैं। एमएस धोनी ने बतौर विकेटकीपर 10 ODI शतक लगाए।

विशाखापट्टनम में कांटे की टक्कर में किंग की होगी हैट्रिक, कोहली का फेवरेट ग्राउंड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, मैथ्यू ब्रीट्जकी, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन।

Location : 
  • Visakhapatnam

Published : 
  • 6 December 2025, 6:01 PM IST