Site icon Hindi Dynamite News

जांबाज बेटी के लिए जय शाह बदलेंगे नियम? खुद का मेडल पहनेंगी प्रतिका, ICC देगा बड़ा तोहफा!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचा। हालांकि, घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुई स्टार बल्लेबाज़ प्रतीक रावल को भी विश्व कप पदक मिला। प्रतीक ने बताया कि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने व्यक्तिगत रूप से उनके लिए पदक की व्यवस्था कराई।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
जांबाज बेटी के लिए जय शाह बदलेंगे नियम? खुद का मेडल पहनेंगी प्रतिका, ICC देगा बड़ा तोहफा!

New Delhi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक क्षण थी, जिसने देशभर के प्रशंसकों को गर्व से भर दिया। लेकिन, हैरान करने वाली बात ये थी कि प्रतीका रावल को विजेता पदक नहीं मिला था।

प्रतीक रावल टूर्नामेंट से हुई थीं बाहर

टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतने वाली स्टार बल्लेबाज प्रतीक रावल ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्हें घुटने की गंभीर चोट लगी। इसी कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। उनकी जगह शेफाली वर्मा को सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया। हालांकि टीम इंडिया ने जीत दर्ज की, लेकिन प्रतीक मैदान पर मौजूद नहीं थीं।

प्रतीक रावल को नहीं मिला था पदक

विश्व कप जीतने के बाद आईसीसी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को विजेता पदक प्रदान किए। हालांकि प्रतीक रावल टीम का हिस्सा नहीं थीं, फिर भी उन्हें पदक मिला। हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के दौरान प्रतीक को यह पदक पहने देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि आखिर उन्हें यह पदक कैसे मिला।

यह भी पढ़ें- चोरी की चोरी ऊपर से सीनाजोरी! Asia Cup ट्रॉफी पर BCCI टशन दिखा रहे नकवी, जय शाह सिखाएंगे सबक?

जय शाह ने निभाई अहम भूमिका

प्रतीक रावल ने इस सवाल का जवाब खुद दिया। उन्होंने बताया कि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने उनके लिए विशेष रूप से यह पदक दिलाने की व्यवस्था की थी। उन्होंने कहा, “जय शाह सर ने हमारे मैनेजर को संदेश भेजा था कि वह मेरे लिए भी पदक की व्यवस्था करेंगे। जब मैंने पहली बार पदक देखा, तो मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे। यह मेरे जीवन का सबसे भावुक पल था।”

प्रतीक ने आगे बताया कि जय शाह ने उन्हें पहले ही आश्वासन दिया था कि आईसीसी से बात करके उन्हें पदक दिलाया जाएगा, हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है। जब तक उनका पदक नहीं पहुंचा, तब तक सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने अपना पदक उन्हें पहनने के लिए दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक बार फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, भारत ने जबरदस्त तरीके से पटका

ICC के नियम में बदलाव की संभावना

आईसीसी टूर्नामेंट्स में सामान्यत: केवल 15 खिलाड़ियों को ही पदक दिए जाते हैं, और चोटिल खिलाड़ी की जगह आने वाला खिलाड़ी यह पदक प्राप्त करता है। हालांकि, जय शाह के हस्तक्षेप के बाद संभव है कि नियमों में बदलाव हो और इस बार 16 खिलाड़ियों को विजेता पदक मिले। अगर ऐसा होता है, तो यह आईसीसी इतिहास में पहली बार होगा जब टीम की एक अतिरिक्त खिलाड़ी को भी आधिकारिक तौर पर विश्व कप पदक मिलेगा।

Exit mobile version