Site icon Hindi Dynamite News

IND vs ENG: शमी के फिटनेस पर आ गया बड़ा अपडेट, क्या खत्म हो जाएगी पांचवें टेस्ट की चिंता?

कुछ समय पहले खबर आई थी कि अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह चौथे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं इस पर फिलहाल सवालिया निशान लगे हुए हैं। इसी बीच, अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर अच्छी खबर आई है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs ENG: शमी के फिटनेस पर आ गया बड़ा अपडेट, क्या खत्म हो जाएगी पांचवें टेस्ट की चिंता?

New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने केवल एक ही मुकाबला अपने नाम किया है। जिसकी वजह से चौथा टेस्ट भारत के लिए काफी अहम हो गया है। ऐसे में इस मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी की फिटनेस पर अपडेट आया है।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में केवल तीन ही मुकाबले खेलने वाले हैं। अगल वह चौथा मैच खेल लेते हैं और टीम मैच जीत जाती है तो सवाल ये है कि फिर पांचवें टेस्ट में उनकी जगह भरने के लिए क्या मोहम्मद शमी फिट हो गए हैं? ऐसे में अब इस सवाल का जवाब मिल गया है।

फिटनेस को लेकर अपडेट

कुछ समय पहले खबर आई थी कि अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह चौथे टेस्ट में खेल पाएंगे या नहीं इस पर फिलहाल सवालिया निशान लगे हुए हैं। इसी बीच, अब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर अच्छी खबर आई है। उनकी वापसी के संकेत मिल रहे हैं।

पांचवां टेस्ट खेलेंगे शमी?

बंगाल क्रिकेट संघ ने आगामी घरेलू सत्र के लिए मोहम्मद शमी को 50 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया है। इससे संकेत मिलते हैं कि शमी फिट हैं, या पूरी तरह से फिट होने के बेहद करीब हैं। मोहम्मद शमी के दलीप ट्रॉफी में पूर्वी क्षेत्र के लिए खेलने की भी संभावना है। ऐसे में अगर अर्शदीप चोटिल खेलने के लिए फिट नहीं हुए तो बीसीसीआई और चयनकर्ता मोहम्मद शमी को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, इसकी संभावना बहुत कम है।

यह भी पढ़ें- फिर कलेशी बना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड…सरेआम खिलाड़ी से करने लगा बहस, सोशल मीडिया पर तू-तू, मैं-मैं!

इस सीरीज में होंगे शामिल

अगर मोहम्मद शमी अभी फिट नहीं होते हैं और इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेलते हैं, तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज में शामिल किया जा सकता है। शमी घरेलू सीजन में खेलकर खुद को साबित कर सकते हैं। इसके बाद, अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शमी को शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। खैर, ये सारी बातें मोहम्मद शमी की फिटनेस पर निर्भर करती हैं।

23 जुलाई से चौथा टेस्ट

जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत 2-1 से पीछे चल रहा है। ऐसे में 23 जुलाई से शुरू हो रहे मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया को किसी भी कीमत पर ये मुकाबला जीतना होगा, तब जाकर सीरीज बराबरी पर आ पाएगी।

 

Exit mobile version