IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों की चमक देखने को मिली। कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने दोनों खिलाड़ियों को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था।

कौन है प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा (Img: Internet)
Abu Dhabi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी-ऑक्शन में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ने सबको चौंका दिया। प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ियों का बेस प्राइस सिर्फ़ 30 लाख रुपये था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 14.20-14.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
राजस्थान के कार्तिक शर्मा ने अपने घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, लेकिन ऑक्शन में उनके लिए कई फ्रेंचाइजी ने प्रतिस्पर्धा दिखाई। CSK, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच लंबी बोली की जंग चली।
भारतीय ऑलराउंडर कार्तिक शर्मा को IPL 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।#IPL2026 #IPLAuction #IPL2026Auction #KartikSharma @ChennaiIPL
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 16, 2025
ऑक्शन में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बिड में एंट्री की। बोली जब 3 करोड़ रुपये तक पहुंची, तो एलएसजी और मुंबई इंडियंस बाहर हो गए। इसके बाद KKR और CSK के बीच लंबी प्रतिस्पर्धा चली। जब बोली 13 करोड़ तक पहुंची, KKR बाहर हो गई, और SRH ने 14 करोड़ तक बोली लगाई। अंततः CSK ने 14.20 करोड़ की बोली लगाकर कार्तिक शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया।
20 साल के लेफ्ट-आर्म स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने UP T20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए अपनी पहचान बनाई। इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन ने CSK की निगाहें उनके ऊपर टिकाई। CSK प्रशांत को रवींद्र जडेजा के लंबे समय के उत्तराधिकारी के रूप में देख रही थी।
भारतीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को IPL 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।#IPL2026 #IPLAuction #IPL2026Auction #PrashantVeer
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 16, 2025
प्रशांत बल्लेबाज़ी में पावर हिटर के रूप में जाने जाते हैं। SMAT में उन्होंने 7 मैचों में 112 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 169.19 और औसत 37.33 के साथ। बेस प्राइस 30 लाख रुपये होने के बावजूद, उनके लिए CSK और अन्य फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। SRH, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाई, लेकिन CSK ने अंततः उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
IPL 2026 के मिनी-ऑक्शन में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा की खरीदारी ने यह साबित कर दिया कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन और अनकैप्ड खिलाड़ी भी बड़ी कीमत हासिल कर सकते हैं। CSK ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए अब तक की सबसे महंगी बोली लगाकर अपनी टीम को और मजबूत किया। यह नीलामी दोनों खिलाड़ियों के लिए करियर का बड़ा मोड़ साबित होगी और IPL में उनकी चमक को बढ़ाएगी।