IPL 2026 ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर दांव लगाएगी CSK, करोड़ों न्यौछावर करने को होगी तैयार!

IPL 2026 मिनी-ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.4 करोड़ रुपये हैं और टीम अपनी रणनीति के तहत फिनिशर, डेथ ओवर स्पेशलिस्ट और अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए है। ऐसे में आईपीएल 2026 में चेन्नई एक मजबूत टीम हो सकती है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 11 December 2025, 4:00 PM IST

New Delhi: IPL 2026 का मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास ऑक्शन के लिए कुल 43.4 करोड़ रुपये का पर्स है, जिससे वे अधिकतम 9 खिलाड़ी खरीद सकते हैं। टीम के स्क्वाड में फिलहाल 4 विदेशी खिलाड़ी हैं और ऑक्शन में वे अधिकतम 4 और विदेशी खिलाड़ी जोड़ सकते हैं। इस साल CSK के रडार पर कुछ प्रमुख खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम भविष्य के लिए खरीदने पर विचार कर रही है।

फिनिशर और ऑलराउंडर

इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन CSK के लिए प्रमुख विकल्प हो सकते हैं। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। लिविंगस्टोन पिछले साल RCB का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रिलीज़ कर दिया गया। CSK उन्हें इसलिए रखना चाह सकती है क्योंकि टीम को एक प्रभावशाली फिनिशर की तलाश है।

32 साल के लियाम ने IPL में कुल 112 मैच खेले हैं और 1051 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट 158.76 है। इसके अलावा, उन्होंने IPL में 13 विकेट भी लिए हैं, जिससे टीम को स्पिनिंग विकल्प भी मिल सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स (Img: Internet)

डेथ ओवर स्पेशलिस्ट

CSK एक लेग-स्पिनर की तलाश में भी है और रवि बिश्नोई इस भूमिका के लिए फिट बैठ सकते हैं। वह पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे और उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है।

IPL में 2020 से खेल रहे रवि ने 77 मैचों में 72 विकेट लिए हैं। उनका डेथ ओवर पर काबू पाना और बल्लेबाजों को रोकना CSK के लिए काफी उपयोगी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- धोनी के लिए कपड़े उतारने को तैयार थी बॉलीवुड एक्ट्रेस, ड्रेसिंग रूम में होने वाला था ये काम, लेकिन...

अनुभवी पेसर की तलाश

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी CSK की खरीद सूची में शामिल हो सकते हैं। हेनरी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। 33 साल के हेनरी ने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेला है। हालांकि उनका IPL करियर प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन हालिया प्रदर्शन ने उन्हें CSK के लिए आकर्षक विकल्प बना दिया है।

CSK का वर्तमान स्क्वाड और पर्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2026 से पहले कुल 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें संजू सैमसन का नाम भी शामिल है, जिन्हें टीम ने ट्रेड के ज़रिए हासिल किया। रिटेंशन पर CSK ने कुल 81.6 करोड़ रुपये खर्च किए और अब उनके पास ऑक्शन के लिए 43.4 करोड़ रुपये बचे हैं।

यह भी पढ़ें- आखिर कैसे अनुष्का के प्यार में गिरे विराट कोहली, कहां से शुरू हुई थी 'विरुष्का' की Love Story?

CSK रिटेंशन लिस्ट

भारतीय खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, अंशुल कंबोज, गुरजापनीत सिंह, मुकेश चौधरी, रामकृष्ण घोष, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, सैयद खलील अहमद, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, संजू सैमसन (ट्रेड)।

विदेशी खिलाड़ी: जेमी ओवरटन, नाथन एलिस, नूर अहमद, डेवाल्ड ब्रेविस।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 December 2025, 4:00 PM IST